डॉक्टर्स डे पर भावुक हुईं डॉ. मीनाक्षी जांगिड़, कहा – “जिस बेटी की डिलीवरी करवाई थी, आज उसी का NEET में सलेक्शन देखकर हुआ गर्व”
डॉक्टर्स डे पर भावुक हुईं डॉ. मीनाक्षी जांगिड़, कहा – "जिस बेटी की डिलीवरी करवाई थी, आज उसी का NEET में सलेक्शन देखकर हुआ गर्व"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : डॉक्टर्स डे के अवसर पर शेखावाटी पोस्ट ने शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी जांगिड़ से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान डॉ. मीनाक्षी एक भावुक पल साझा करते हुए गदगद हो गईं। उन्होंने बताया कि जिस बच्ची की सालों पहले उन्होंने सफल डिलीवरी करवाई थी, आज उसी बच्ची का नीट परीक्षा में चयन हुआ है। यह खबर मिलते ही उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
डॉ. मीनाक्षी ने कहा, “एक डॉक्टर के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है कि जिस नवजात को अपनी आंखों के सामने दुनिया में लाया, आज वही बच्ची डॉक्टर बनने के रास्ते पर है। मुझे आज उसके माता-पिता ने आकर बताया कि उनकी बेटी का NEET में चयन हुआ है और वो मेरे पास आकर आशीर्वाद लेना चाहती है। उस पल को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।”
इस मौके पर उन्होंने डॉक्टर्स डे के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि यह दिन हर चिकित्सक को समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और सेवा भावना की याद दिलाता है। डॉ. मीनाक्षी ने आगे कहा, “डॉक्टर बनना केवल एक पेशा नहीं, यह एक सेवा है। हर प्रसव, हर जीवन रक्षा की कोशिश एक नई उम्मीद और संतोष का एहसास देती है।”
डॉ. मीनाक्षी जांगिड़ पिछले दो दशकों से अधिक समय से नवलगढ़ क्षेत्र में स्त्री रोगों की विशेषज्ञ सेवा दे रही हैं। सैकड़ों सफल प्रसव और महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
डॉक्टर्स डे के इस खास मौके पर उनके जैसे समर्पित चिकित्सकों को नमन, जिनकी सेवा और करुणा समाज में न जाने कितनी जिंदगियों में रोशनी भर रही है।