नवलगढ़ में डॉक्टर्स व सीए डे पर संजीवनी संस्था ने किया सम्मान समारोह
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दयाशंकर जांगिड को मिला ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : भारत रत्न डॉ. विधानचंद राय की जयंती पर आयोजित डॉक्टर्स डे और सीए डे के अवसर पर संजीवनी साहित्यिक व सामाजिक संस्था द्वारा नगर के 70 चिकित्सकों व 3 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दयाशंकर जांगिड को चिकित्सा के क्षेत्र में 55 वर्षों की सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राय के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ठाकुर आनंदसिंह शेखावत, अध्यक्ष सेवा ज्योति के प्रबंधक संजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट अश्विनी कुमार महर्षि व इंजीनियर भंवरलाल जांगिड सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शाल, साफा, प्रतीक चिन्ह व मिठाई देकर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. शिखरचंद जैन, डॉ. मनीष जांगिड, डॉ. मीनाक्षी जांगिड के साथ-साथ ढाका की ढाणी निवासी मनोज कुमार रूनला (जिनके तीनों बच्चे चिकित्सा सेवा में हैं) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
हाल ही में नीट में चयनित नवलगढ़ की पहली मुस्लिम छात्रा समरीन बानों (पुत्री मोहम्मद रफीक) व गौरव सैनी (पुत्र रामलाल सैनी) का भी अतिथियों द्वारा शॉल, माला व प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया गया।
संजीवनी टीम ने डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. मोहनलाल मोखरिया, डॉ. हेमंत गुप्ता, डॉ. आभा, डॉ. ब्रजेंद्र सिंह, डॉ. ताराचंद सैनी, डॉ. गणेश गुप्ता, डॉ. नितिन अग्रवाल, डॉ. राजेश सैनी, डॉ. कैलाश सैनी सहित 40 से अधिक चिकित्सकों का सम्मान किया। साथ ही जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील सैनी, पूर्व पीएमओ डॉ. अशोक चतुर्वेदी, डॉ. सुरेश भास्कर, डॉ. नवल सैनी, डॉ. प्रह्लाद सिंह, डॉ. अंकिता चौधरी**, सहित अनेक चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
सीए दिवस पर सीए जितेंद्र कुमार, सीए सुमित भगेरिया और सीए सत्येन्द्र मुरारका को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कवि हरिश हिंदुस्तानी व गायत्री परिवार द्वारा डॉ. जांगिड को अलग से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रामावतार सबलानिया, मुरली मनोहर चोबदार, रमाकांत सोनी, संजय शर्मा, के.के. दायमा, राममोहन सेकसरिया, रविन्द्र पारीक, नरेश सिंगडोदिया, जनार्दन घोड़ेला, शोएब लंगा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अंत में डॉ. मीनाक्षी जांगिड ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समरीन बानो का जन्म उनके हाथों हुआ था, और आज उसका नीट में चयन होना उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी गर्व का क्षण है।