नवलगढ़ में मनाई गई ओमप्रकाश वाल्मीकि जयंती, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
भीम आर्मी, बामसेफ व अंबेडकर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सोमवार, 30 जून 2025 को रामदेवरा बस स्टैंड स्थित वाल्मीकि सामुदायिक भवन में महान लेखक, साहित्यकार, कवि, दार्शनिक एवं समाज सुधारक श्री ओमप्रकाश वाल्मीकि की जयंती समारोह का आयोजन भीम आर्मी भारत एकता मिशन, डॉ. भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बामसेफ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने ओमप्रकाश वाल्मीकि के साहित्य, संघर्ष और सामाजिक चेतना पर प्रकाश डाला। रामअवतार सबलानिया, प्रभु दयाल जागृत, केशर देव धानिया, नरसिंह राव गुजराती (कोषाध्यक्ष), अनिल अठवाल (महासचिव), रोहित सोगण (पूर्व जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी) ने युवाओं से उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में नेतृत्व निभाने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया।
इंद्राज सोगण (तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी, नवलगढ़), रामनाथ सिंह, सज्जन रोलन (नगर मंडल अध्यक्ष), विजयपाल मलोवा, विशाल ढेँढवाल, राज नारायण पँवार, राकेश सबलानिया सहित भीम आर्मी की पूरी टीम तथा अन्य गणमान्यजनों ने ओमप्रकाश वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार, पेंशनर समाज अध्यक्ष गोवर्धन सिंह मिठारवाल, मुरारीलाल गुरुजी, रिटायर्ड एक्सईएन मूलचंद सैनी आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने ओमप्रकाश वाल्मीकि के जीवन संघर्ष, साहित्य व विचारधारा को समाज में लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में कक्षा 8, 10 व 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वाल्मीकि समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिटायर्ड प्रिंसिपल चौथमल सोंकरिया एवं केशर देव धानिया ने किया। जयंती समारोह ने समाज को एकजुटता, शिक्षा व सामाजिक चेतना की नई दिशा देने का कार्य किया।