[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जल भराव से मिलेगा निजात!, ‘सोखता कुआं’ योजना बनी समाधान की राह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जल भराव से मिलेगा निजात!, ‘सोखता कुआं’ योजना बनी समाधान की राह

विधायक विक्रम सिंह जाखल और भामाशाह सुभाष मगराज पाटोदिया की पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शहर को जल भराव की perennial समस्या से स्थायी राहत दिलाने की दिशा में अब कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। विधायक विक्रम सिंह जाखल ने भामाशाह सुभाष मगराज पाटोदिया के सहयोग से ‘सोखता कुआं’ (वाटर हार्वेस्टिंग) योजना की शुरुआत की है, जिससे वर्षा जल का समुचित निस्तारण हो सकेगा और भूजल स्तर भी सुधरेगा।

नवलगढ़ विधायक सहायता केंद्र के प्रतिनिधि रोहित राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी गेट पर पहला सोखता कुआं तैयार किया जा चुका है, जिससे वहां होने वाले जल भराव की समस्या का समाधान हो गया है।

आज जब बड़ी संख्या में नागरिक विधायक सेवा केंद्र पहुंचे और शहीद स्मारक घूम चक्कर क्षेत्र में जल भराव की गंभीर समस्या से अवगत कराया, तो विधायक विक्रम सिंह जाखल ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सोखता कुआं खोदने वाली मशीन मौके पर भेजी और कार्य को प्रारंभ करवाया।

रोहित राठौर ने आगे बताया कि आने वाले समय में पूरे नवलगढ़ क्षेत्र में जल भराव प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां चरणबद्ध तरीके से सोखता कुओं का निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल सड़कों और गलियों में पानी जमा होने की समस्या समाप्त होगी, बल्कि यह वर्षा जल के संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल भी सिद्ध होगी।

नगरवासियों ने विधायक जाखल की इस त्वरित और दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में नवलगढ़ को जल भराव की समस्या से पूरी तरह राहत मिल सकेगी।

Related Articles