स्टंटबाज़ी व झगड़ा करने वाले चार युवक गिरफ्तार
स्टंटबाज़ी व झगड़ा करने वाले चार युवक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ग्राम बाय क्षेत्र में मोटरसाइकिल से स्टंट कर सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं देवेन्द्र सिंह राजावत, वृताधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार युवकों में अली मोहम्मद (18), इरफान (20), शाहिद (20) और आदिल उर्फ अकरम (18) सभी निवासी ग्राम बाय शामिल हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी धारा 126(2), 115(2), 189(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
गठित पुलिस टीम में शुभकरण, प्रदीप, विकास, संदीप और सुरेन्द्र सहित थाना नवलगढ़ के जवान शामिल थे। पुलिस ने चारों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।