[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी के मणकसास में सरकारी नाले पर अवैध कब्जा:ग्रामीणों का आरोप- कंटीली बाड़ लगाकर रोका रास्ता, श्मशान तक जाना मुश्किल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी के मणकसास में सरकारी नाले पर अवैध कब्जा:ग्रामीणों का आरोप- कंटीली बाड़ लगाकर रोका रास्ता, श्मशान तक जाना मुश्किल

उदयपुरवाटी के मणकसास में सरकारी नाले पर अवैध कब्जा:ग्रामीणों का आरोप- कंटीली बाड़ लगाकर रोका रास्ता, श्मशान तक जाना मुश्किल

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के मणकसास और बाघोली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने सरकारी नाले से अतिक्रमण हटाने और आवागमन बहाल करने की मांग की है। मणकसास से बाघोली जाने वाली सड़क पर स्थित सरकारी नाले के रास्ते से कई ढाणियां जुड़ी हैं। इन ढाणियों तक पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता है। कुछ लोगों ने इस नाले पर कंटीली बाड़ लगाकर आवागमन रोक दिया है। अतिक्रमण के कारण रास्ता इतना संकरा हो गया है कि अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाना भी मुश्किल हो गया है। दो माह पूर्व 30 मई को प्रशासन ने शिकायत पर कार्रवाई की थी। 12 घंटे जेसीबी चलाकर रास्ता खुलवाया गया था। मगर कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। इससे पूरे रास्ते में आवागमन बाधित है। ज्ञापन देने वालों में हरिराम मणकसास, सुंडाराम, महावीर सैनी, विकास कुमार, छगनलाल, अंकित कुमार, पूर्णमल, बलवीर सिंह, भींवाराम, हरिराम, मुकेश कुमार, इंद्राज सिंह और बजरंगलाल शामिल थे।

Related Articles