जंगली-जानवर के झुंड ने 17 बकरियां मारी,7 उठा ले गए:8 फीट की दीवार कूदकर घुसे; बाड़े में बिखरा खून; वन-विभाग जांच में जुटा
जंगली-जानवर के झुंड ने 17 बकरियां मारी,7 उठा ले गए:8 फीट की दीवार कूदकर घुसे; बाड़े में बिखरा खून; वन-विभाग जांच में जुटा

भीलवाड़ा : 8 फीट ऊंची दीवार कूदकर मवेशियों के बाड़े में घुसकर जंगली जानवरों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। बाड़े में बंद 17 बकरियों को मार डाला और 7 मेमनों का शिकार कर ले गए। पशुपालकों को सुबह घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। पूरा परिवार रोने लगा और मदद की गुहार लगाई।
मामला भीलवाड़ा के रायपुर थाना क्षेत्र के बोराणा गांव का है। ग्रामीणों का मानना है कि 2 या 3 लेपर्ड या हाइना के झुंड ने इस घटना का अंजाम दिया है। मंगलवार को इस घटना का पता चलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस वन विभाग के साथ ही पशु चिकित्सालय की अधिकारी मौका और पहुंचे और समूह का पोस्टमॉर्टम करवा रहे हैं।
तस्वीरों में देखिए हादसा…



17 बकरियां मारी, 7 मेमने ले गए
बोराणा गांव में खेमराज बलाई और उसकी पत्नी पशुपालक हैं। गांव के पास ही खेमराज का एक बाड़ा है जहां उसने मेमनों समेत 24 बकरियां रखी हुई हैं। इस बाड़े की 8 फीट ऊंची दीवार भी है और उसके ऊपर कटीली झाड़ियां लगी हुई है । बकरी और मेमनों की सुरक्षा के लिए टीन शेड और लोहे के जाली लगी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात जंगली जानवरों का झुंड दीवार लांघकर बाड़े में घुसा। 17 बकरियों को बुरी तरह नोच दिया, जिससे मौके पर इनकी मौत हो गई। इसके अलावा 7 मेमने भी इस बाड़े में थे जो गायब हैं। आज जब यह परिवार बकरियों का दूध निकालने और उनकी देखभाल करने के लिए बाड़े में पहुंचा तो उनकी हालत देखकर घबरा गया।
पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा
घटना का पता लगाने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। रायपुर थाना पुलिस, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बकरियों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।