[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुएं में मिले मां और दो बच्चों के शव:रस्सी से बंधे थे बच्चों के शरीर, खेत पर छोड़कर बाजार गया था पति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झालावाड़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुएं में मिले मां और दो बच्चों के शव:रस्सी से बंधे थे बच्चों के शरीर, खेत पर छोड़कर बाजार गया था पति

कुएं में मिले मां और दो बच्चों के शव:रस्सी से बंधे थे बच्चों के शरीर, खेत पर छोड़कर बाजार गया था पति

झालावाड़ : झालावाड़ के एक खेत के कुएं में मां और उसके दो बच्चों के शव मिले हैं। मां ने दोनों बच्चों को रस्सी के सहारे अपने शरीर से बांधा हुआ था। पुलिस ने साेमवार देर रात तीनों शवों को बाहर निकाला। घटना झालरापाटन के सुनेल थाना क्षेत्र के दूबलिया गांव की है। थानाधिकारी के मुताबिक बच्चों के शव महिला के शरीर से बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या लग रही है। गृह क्लेश या कोई अन्य कारण है, इसकी जांच की जा रही है। विवाहिता के भाई ने मौत के कारणों की जांच की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला।

दोपहर को पति-पत्नी और बच्चे आए थे खेत पर

झालरापाटन के गुर्जर मोहल्ला निवासी अनिल गुर्जर ने बताया- मैं सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी पत्नी रामभरोस (26), बेटी प्राची (3) और बेटे गुरु (1) को लेकर दुबलिया अपने खेत पर आया था। शाम को करीब 6 बजे मैं कुछ सामान लेने के लिए बच्चों और पत्नी को खेत पर छोड़कर गांव के बाजार चला गया।

करीब आधा घंटे बाद जब सामान लेकर लौटा तो पत्नी और दोनों बच्चे खेत पर मौजूद नहीं थे। मैंने काफी देर तक आसपास तलाश की, इस दौरान खेते के कुएं में झांका ताे पत्नी और बच्चों की चप्पल दिखाई दी। कुएं में गिरने का अंदेशा होने पर पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी।

सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया-सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से पहले तो कुएं के पानी को बाहर निकाला गया। उसके बाद करीब 9 बजे तीनों शव बाहर निकाले गए। मृतक महिला के पति अनिल गुर्जर के माता-पिता की मौत हो चुकी है। छोटा भाई झालरापाटन में ही रहता है। अनिल ने दुबलिया में ही नया घर बनाया है। करीब एक साल पहले घर का काम पूरा हुआ था।

Related Articles