राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल का झुंझुनूं दौरा
देवरोड़ में स्कूली बच्चों से किया संवाद
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल अपने 2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झुंझुनूं पहुंचे। उन्होंने पिलानी के देवरोड़ में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर वहां छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने मानवाधिकार के बारे में जागरुक करते हुए विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया। इसके बाद सर्किट हाऊस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने झुंझुनूं दौरे के उद्देश्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने शाम को बाल अधिकारिता विभाग कार्यालय एवं राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का दौरा भी किया। बुधवार को वे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।