[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोहर्रम के दौरान करें माकूल व्यवस्थाएं, सामाजिक सोहार्द की मिसाल रहे कायम: सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मोहर्रम के दौरान करें माकूल व्यवस्थाएं, सामाजिक सोहार्द की मिसाल रहे कायम: सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में हुई मोहर्रम व्यवस्थाओं की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल सहित अधिकारी रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला मुख्यालय पर 06 जुलाई, 2025 को मोहर्रम के त्यौहार पर ताजिये निकाले जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक में समुचित निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि मोहर्रम के दौरान माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा जिले में सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम रहे। चूरू का आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र हमेशा से एक मिसाल रहा है। हमारी यह कोशिश रहनी चाहिए कि चूरू की यही पहचान कायम रहे । उन्होंने कहा कि शहर में निकलने वाले ताजिये के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक -चौबंद हों और सभी के सहयोग से आयोजन को सफल बनाएं। मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न रहे। उन्होंने अधिकारियों को सड़क, बिजली, जल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मोहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने शहर में बरसाती पानी भराव, सड़क पर साफ-सफाई, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, केबल नेटवर्क व बिजली के ढीले तारों, बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मौजूद मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली खान ने मोहर्रम निकाले जाने के निर्धारित समय, रूट एवं आयोजन की जानकारी दी। सभी समिति सदस्यों ने आश्वस्त किया कि मोहर्रम के सफल आयोजन के साथ चूरू का आपसी भाईचारा और सौहार्द एक मिसाल के रूप में कायम रहेगा।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, तहसीलदार अशोक गोरा, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, जाकिर हुसैन, अलीशेर, अजीज, जावेद अली सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles