[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैंक की साख व व्यवसाय हेतु प्रभावी कार्ययोजना के साथ प्रयास करें : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बैंक की साख व व्यवसाय हेतु प्रभावी कार्ययोजना के साथ प्रयास करें : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सहकारी बैंकों की समीक्षा बैठक में बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश, विभागीय गतिविधियों पर की विस्तृत चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को डीओआईटी वीसी सभागार में सहकारी बैंकों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बैंक अधिकारी बैंक की साख व व्यवसाय हेतु प्रभावी कार्ययोजना के साथ प्रयास करें।

उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि अमानत राशि में वृद्धि, बकाया ऋण वसूली और ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक किसानों की आर्थिक रीढ़ हैं। इसलिए बैंकों सेवाओं की गुणवत्ता व पहुंच पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कुछ शाखा प्रभारियों की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर पैनल्टी लगाई जाए। इसी के साथ गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करते हुए प्रोग्रेस लाएं। बैंकों के प्रति अपनी जवाबदेहिता सुनिश्चित करें तथा डिपोजिट, वसूली आदि बढ़ाते हुए देखें कि बैंक नुकसान में न रहें।

जिला कलक्टर ने डिपोजिट बढ़ाने, ब्रांचवार ऋण वितरण, पीएलडीबी, गोपाल क्रेडिट कार्ड, कृषि ​ऋण रिकवरी, अ​कृषि ऋण रिकवरी, एनपीए रिकवरी, मुख्यमंत्री एकमुश्त समझौता योजना, केन्द्र पोषित योजनाओं, केवाईसी, पेंडिंग रिपोर्ट सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निदेश दिए।

सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल शर्मा ने बताया कि बैंक द्वारा ऋण वितरण प्रणाली को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा क्षेत्रीय शाखाओं को लक्ष्य पूर्ति हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए समुचित जानकारी दी। इस दौरान सहकारी बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles