खेतड़ी में रोड़ी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा:चालक घायल, दो क्रेन की मदद से डंपर को उठाया; मोड़ी खनन क्षेत्र से जा रहा था चिड़ावा
खेतड़ी में रोड़ी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा:चालक घायल, दो क्रेन की मदद से डंपर को उठाया; मोड़ी खनन क्षेत्र से जा रहा था चिड़ावा

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के ढाणी लगरिया वाली के पास मंगलवार सुबह एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे डंपर चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मोड़ी खनन क्षेत्र से रोड़ी लेकर चिड़ावा जा रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर के पलटने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक को डंपर से बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डंपर चालक मोनू अहीरों की ढाणी तन डाडा फतेहपुरा का रहने वाला है, जो खेतड़ी-निजामपुर सड़क पर जा रहा था। ढाणी लगरिया वाली के पास डंपर का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ।
वहीं हादसे में डंपर में भरी रोड़ी सड़क किनारे दूर तक बिखर गई। डंपर को उठाने के लिए दो क्रेन बुलाई गईं। क्रेन की मदद से पहले रोड़ी हटाई गई, फिर डंपर को उठाया गया। सड़क पर पलटे डंपर के कारण एक तरफ का रास्ता बंद हो गया। वाहनों को सड़क के नीचे से निकाला गया। खेतड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी जुटाई। हादसे में डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।