पडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा : 27 जून को जिले की इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
पडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा : 27 जून को जिले की इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत झुंझुनूं जिले में 27 जून को 21 ग्राम पंचयातो में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि जिले के विभिन्न उपखण्डों की चयनित ग्राम पंचायतों में ये शिविर प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक आयोजित होंगे। 27 जून को उपखण्ड बुहाना की ग्राम पंचायत भैसावता खुर्द, उपखण्ड खेतड़ी की ग्राम पंचायत कांकरिया, त्यौंदा, नगली सलेदी सिंह, उपखण्ड सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत दुदवा, पीपली, उपखण्ड मंडावा की ग्राम पंचायत नांद, कोलिण्डा, शेखसर, भीमसर, उपखण्ड नवलगढ़ की ग्राम पंचायत कुमावास, डूमरा, केरु, उपखण्ड मलसीसर की ग्राम पंचायत लूणा, हमीरी कलां, उपखण्ड चिड़ावा की ग्राम पंचायत गोठड़ा लाम्बा, गोठड़ा नूनिया, उपखण्ड झुंझुनूं की ग्राम पंचायत पोसाणा, दूड़िया, कासिमपुरा, बीबासर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।