[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-नवलगढ़ : एसपी मृदुल कच्छावा ने ली लोगों की बैठक:गेर जुलूस को लेकर मीटिंग, सोशल मीडिया पर रखी जाएगी कड़ी नजर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-नवलगढ़ : एसपी मृदुल कच्छावा ने ली लोगों की बैठक:गेर जुलूस को लेकर मीटिंग, सोशल मीडिया पर रखी जाएगी कड़ी नजर

एसपी मृदुल कच्छावा ने ली लोगों की बैठक:गेर जुलूस को लेकर मीटिंग, सोशल मीडिया पर रखी जाएगी कड़ी नजर

झुंझुनूं-नवलगढ़ : गेर जुलूस को तैयारियों को लेकर गोपीनाथजी के मंदिर गुरुवार की शाम एसपी मृदुलसिंह कच्छावा ने मीटिंग ली। बंटी शर्मा ने रंग छीनने को गलत बताया। गौतम खंडेलवाल ने कहा कि मस्जिद को जब पूरी तरह से कवर कर दिया जाता है तो गुलाल ले जाने में क्या दिक्कत है, इस पर एडीएम जेपी गौड़ ने कहा कि लोगों की मानसिकता का पता नहीं चलता है, प्रशासन को हर सावधानी रखनी पड़ती है। सुनील सामरा ने पुराना रिकार्ड देखकर समय तय करने की मांग उठाई।

एसपी ने कहा कि जिम्मेदारों लोगों को समझाया जा सकता है, लेकिन कुछ उत्पाती लोग होते है, इसलिए पाबंदी लगानी पड़ती है। पाबंदी त्योहार को अच्छे से मनाने के लिए लगाते हैं। सोशल मीडिया पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। पाबंद करने वाले लोगों की लिस्ट दुरुस्त कर दी गई है। इज्जतदार व्यक्ति को पाबंद नहीं किया जाएगा। दोनों पक्षों के लोग समान तरीके से होंगे। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पर कड़ी नजर रखी जाएगी, सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए जो सूचना एकत्रित कर रहे है, कोई माहौल बिगाड़ने वाले कमेंट करने वाले लोगों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि गेर जुलूस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, पाबंद करने वाले की पूरी हिस्ट्री रखी जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सुमन सोनल, एएसपी तेजपाल, डिप्टी सतपालसिंह, सीआई सुनील शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, बीजेपी लीडर वीरपालसिंह शेखावत, रवि चिरानिया, शिवरतन मुरारका, बुलाकी शर्मा, पवन भगत, कैलाश जोशी, विनोद सोनी, मुरारीलाल सुंदरिया, मूलचंद पूनिया, कैलाश जांगिड़, रवि शाह, विनोद भगेरिया, महेंद्र सर्राफ, राकेश सर्राफ, रितेश सर्राफ, शिवकुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles