नवाब कायम खां शहादत दिवस कमरूद्दीन शाह दरग़ाह में मनाया
नवाब कायम खां शहादत दिवस कमरूद्दीन शाह दरग़ाह में मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : शनिवार को कायमखानी कौम के संस्थापक नवाब कायम खां का 606 वा शहादत दिवस हज़रत कमरुद्दीन शाह की दरग़ाह में मनाया गया शहादत दिवस पर खिराज ए अकीदत पेश की गई। उनके लिए दुआ ए मगफिरत शाह साहब द्वारा की गई। सभा का आगाज तिलावत ए कुरआन से किया गया।जिले भर के लगभग चार पांच सौ मोअजीज कायमखानी सरदारों ने शिरकत की।
मुख्य तौर पर लोगों का रुझान नवाब मोहम्मद खां संस्थापक झुंझुनूं के सिलसिले को आगे बढ़ाना, 287 वर्षों तक झुंझुनूं पर कायमखानी शासन और कौम के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। मंच संचालन कप्तान लियाकत धनूरी का रहा। अहम बातचीत और घोषणाओं में अशफाक हुसैन IAS की सदारत और हिदायत खां धोलिया नायब सदर के तौर पर लगभग 20 कायमखानी सरदारों की एक समिति का गठन करके नवाब मोहम्मद खां संस्थापक का मुद्दा और दरगाह शरीफ झुंझुनूं के नजदीक ही नवाब मोहम्मद खां का स्मारक, शहीदों का स्मारक और बच्चों हेतु हॉस्टल के लिए वक्फ की जमीन प्राप्त करने हेतु जरूरत पर जिक्र किया गया। यह दोनों कार्य और कौम की बेहतरी के लिए यह समिति कार्य करेगी। आज की इस सभा की सदारत अशफाक हुसैन साहब ने की । अंत में इरशाद खां सरपंच साहब ने इस अहम सभा में शामिल होने वाले कौमी भाइयों और आयोजन कर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए समापन किया।
उनमें मुख्य तौर पर अशफाक हुसैन, जाकिर हुसैन साहब दोनों IAS (R), हिदायत खान धूलिया पूर्व चेयरमैन मदरसा बोर्ड, दरगाह झुंझुनूं के सज्जादानशीन एजाज नबी साहब, खालिद हुसैन पूर्व सभापति झुंझुनूं, Lt Col शौकत अली खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खां, इकबाल खां अध्यक्ष वक्फ बोर्ड झुंझुनूं, सरपंच इरशाद खां, मुबारिक खां हैबत, उस्मान खान दोनों सरपंच, पूर्व सरपंच मोहम्मद हफीज खां, सफी खान TTE साहब, यूसुफ खान पार्षद, कप्तान लियाकत खां दोनों, इंस्पेक्टर सद्दीक खां चैनपुरा, हाजी मुजफ्फर अली खां व अली हसन खां कप्तान धनूरी, लियाकत खान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी वी सूबेदार युनुस खान भीमसर, सूबेदार सरवर खां पिथूसर,प्रिंसिपल हफिज कंकड़ेउ, मास्टर कमरुद्दीन खान, जाकिर झुंझुनूंवाला, हयात मोहम्मद खां कप्तान, गुलज़ार फौजी व उनकी टीम,शाहीन गुड्डू, उमेद खां, सत्तार खान, इस्पाक खां मलसीसर,कप्तान अय्यूब खान वो अय्यूब खां दौलत खानी गांगियासर, भंवर अली खां,मास्टर सज्जाद खां, शमशाद खां, बशीर खान जाबासर, कप्तान सुलतान खाँ जाबासर,कप्तान जंगशेर खाँ पिथूसर,कप्तान जंगशेर खाँ नूआ,मास्टर लियाकत खाँ, डॉक्टर जुल्फ़िकार भीमसर,फारूक खाँ, निसार खान खुदवाना, अजीज खान सूबेदार लादूसर, फैयाज खां चैनपुरा के साथ साथ सैंकड़ों कायमखानी सरदार साहेबान हाजिर हुए।