पबाना व घोड़ीवारा खुर्द में कृषि संकल्प अभियान का आयोजन
पबाना व घोड़ीवारा खुर्द में कृषि संकल्प अभियान का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पबाना और घोड़ीवारा खुर्द गांवों में कृषि संकल्प विकसित अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा ने अपने संबोधन में कृषि के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “आज भी हम सबकी जीविका का मुख्य स्रोत कृषि है। यदि कृषि नहीं होगी, तो मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं। इसलिए हमें कृषि को प्राथमिकता देनी चाहिए और किसानों को उन्नत तकनीकों से जोड़ना चाहिए।”
इस अवसर पर पबाना के सरपंच विजेंद्र तथा घोड़ीवारा खुर्द के सरपंच रघुवीर सिंह ने भी किसानों को संबोधित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. रसीद खान और डॉ. मोनिका जाट ने आधुनिक खेती के तरीकों, फसलों की विविधता और मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने पर व्याख्यान दिया। वहीं विजय सिंह, सरीता, अंजू, बजरंग लाल, ग्राम विकास अधिकारी सुमन, कनिष्ठ सहायक संगीता जाखड़ सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह अभियान किसानों को जागरूक करने और कृषि को और अधिक उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।