क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक को दी अंतिम विदाई:महरोली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा-समाज को नई दिशा देने का कार्य किया
क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक को दी अंतिम विदाई:महरोली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा-समाज को नई दिशा देने का कार्य किया

रींगस : रींगस स्थित महरोली गांव में क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्री हटीसिंह राजपूत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी शंकर सिंह फौजी ने बताया कि संघ संरक्षक रोल का निधन 5 जून को हुआ था। राजपूत समाज के पदाधिकारी और जनसेवक गंगासिंह महरोली ने उनके जीवन और उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को रोल के पदचिन्हों पर चलते हुए जनहित के कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सिंह रोलसाहबसर की तस्वीर पर पुष्प अर्पण से हुई। समापन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में गंगासिंह महरोली, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नंदसिंह, महावीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, हनुमत सिंह, रामसिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।