[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में ऐतिहासिक कैरियर काउंसलिंग सेमिनार: मास ग्रुप की पहल से 324 विद्यार्थियों को मिला भविष्य का मार्गदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में ऐतिहासिक कैरियर काउंसलिंग सेमिनार: मास ग्रुप की पहल से 324 विद्यार्थियों को मिला भविष्य का मार्गदर्शन

झुंझुनूं में ऐतिहासिक कैरियर काउंसलिंग सेमिनार: मास ग्रुप की पहल से 324 विद्यार्थियों को मिला भविष्य का मार्गदर्शन

झुंझुनूं : मिशन अंबेडकर सोसायटी (मास ग्रुप) द्वारा अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में एक भव्य कैरियर काउंसलिंग एवं शैक्षिक परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के 324 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह कार्यक्रम शिक्षा और करियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में मास ग्रुप की एक अनूठी और सराहनीय पहल रही।

कार्यक्रम में मास लाइब्रेरी झुंझुनूं, बजावा रावत का लाइब्रेरी, अलसीसर लाइब्रेरी, अम्बेडकर भवन चूरू और तारानगर लाइब्रेरी से आए प्रतिभाशाली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस विशेष अवसर पर शिक्षा, प्रशासन, चिकित्सा, विधि व पुलिस सेवा से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति और जीवन में आगे बढ़ने के तरीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे डॉ. प्रवीण कुमार मोइली (प्रोफेसर, जयपुर विश्वविद्यालय),  डॉ. भंवरलाल सर्वा (डिप्टी सीएमओ, झुंझुनूं), हेमन्त (एडिशनल एसपी, झुंझुनूं), डॉ. निरंजन चिरानिया (वरिष्ठ पशु चिकित्सक, चूरू),  मोहनलाल अर्जुन (प्रिंसिपल व प्रदेश सचिव, अजाक), इंद्राज सिंह (रिटायर्ड कमांडेंट), एडवोकेट प्रताप सिंह चौहान (सीकर), मोतीलाल आलडिया (प्रिंसिपल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, झुंझुनूं), डॉ. मंजु वर्मा (प्राचार्य, राजकीय मोदी महिला महाविद्यालय, नीमकाथाना), मंजु गोठवाल (प्रिंसिपल), महावीर सालेन (संरक्षक, अंबेडकर भवन, झुंझुनूं), व अन्य विषय विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मास परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं “गुलामगिरी” पुस्तक भेंट की गई। साथ ही सभी आगंतुकों के लिए भोजन व पानी की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम की सफलता के लिए मास ग्रुप ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों व सहयोगी संस्थानों का हृदय से आभार प्रकट किया है। मास परिवार ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम समाज के उत्थान हेतु नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

Related Articles