खांदवा गाँव की बेटी मोहिना को नोबल स्कूल ने इनाम में दी स्कूटी
खांदवा गाँव की बेटी मोहिना को नोबल स्कूल ने इनाम में दी स्कूटी

खांदवा (बुहाना) : नोबल शैक्षणिक समूह, देवलवास द्वारा चलाई जा रही नोबल प्रतिभा सम्मान यात्रा अपने अगले चरण में रविवार को खांदवा गाँव पहुँची। इस विशेष मौके पर गांव की होनहार बेटी मोहिना यादव को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विज्ञान वर्ग (12वीं) में 98.20% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करके नोबल स्कूल और गाँव का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नोबल स्कूल की ओर से मोहिना को स्कूटी भेंट की गई। यह पुरस्कार उसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन, और गाँव की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनने के लिए दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन खांदवा खेल मैदान में किया गया, जहाँ हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। हर चेहरे पर गर्व और भावनाओं की चमक थी। तालियों की गूंज और मोहिना की नम आंखों में आत्मविश्वास, इस पल को यादगार बना गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।
नोबल शिक्षा समूह के निदेशक डॉ. संदीप नेहरा ने कहा, “जब गाँव की बेटियाँ उड़ान भरती हैं, तो केवल घर नहीं, पूरा समाज रोशन होता है। मोहिना की यह उपलब्धि सिर्फ उसके परिवार की नहीं, पूरे खांदवा गाँव की प्रेरणा है।”
नोबल चिल्ड्रन एकेडमी, बुहाना के प्रधानाचार्य नवीन चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह स्कूटी सिर्फ एक छात्रा का सम्मान नहीं, बल्कि पूरे गाँव की उम्मीदों और आने वाली पीढ़ियों की प्रेरणा है। नोबल परिवार का सपना है – हर बेटी शिक्षित हो, आत्मनिर्भर हो, और समाज को दिशा दे।”
डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने कहा, “ये स्कूटी सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि यह उस बदलाव की प्रतीक है जो बेटियों की शिक्षा से समाज में आ रहा है।”
इस मौके पर गांव के सरपंच, स्थानीय बुजुर्गों और शिक्षकगणों ने मोहिना को आशीर्वाद दिया और गांव की ओर से शॉल व नकद पुरस्कार भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान मोहिना के संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी भी साझा की गई – कैसे सीमित संसाधनों में उसने कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था, और छात्र-छात्राओं की सहभागिता ने समारोह को एक शैक्षणिक उत्सव में बदल दिया।
इस अवसर पर डॉ. संदीप नेहरा, संतोष नेहरा (चेयरपर्सन), सुमन नेहरा (अकादमिक हेड), प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव, एवं नोबल स्कूल बुहाना के प्रधानाचार्य नवीन चौधरी, नोबल साइंस एकेडमी के हैड शिवम नेहरा, मातादीन बीर्माण, रविन्द्र यादव, राजेश जांगिड़, नवीन मान, कुलदीप शर्मा, राजपाल अहलावत, धर्मेंद्र यादव, विक्रम यादव, रवि स्वामी, सतीश लांबा एवं साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार यादव, रविप्रकाश, रामकुमार यादव, रामनिवास, हनुमान, वीर सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।