राष्ट्रीय निगम योजना में ऋण आवेदन 31 अगस्त तक
राष्ट्रीय निगम योजना में ऋण आवेदन 31 अगस्त तक
चूरू : राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के ऋणों के लिए अनुजा निगम पोर्टल पर 31 अगस्त, 2025 तक ऋण आवेदन किए जा सकेंगे। अनुजा परियोजना प्रबंधक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योजनांतर्गत अनुसुचित जाति / जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों को निगम कार्यालय से स्वरोजगार हेतु विभिन्न उप-योजनाओ मे ऋण देने हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2025-26 के लिए आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा अपनी स्वंय की एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा निगम पोर्टल पर स्वंय एवं ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नए रोजगार सृजन करने हेतु यह ऋण विभिन्न योजनाओं में प्रदान किया जाता है। ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं बैंक पास बुक होने चाहिए। साथ ही निगम द्वारा पूर्व में किसी भी योजना में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। योजना के संबंध मे विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर अथवा दूरभाष संख्या 01562-250976 सें सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।