पेयजल समस्या से परेशान लोगों का जलदाय कार्यालय में हंगामा:कर्मचारियों से समाधान की मांग की, जेईएन ने दिया आश्वासन
पेयजल समस्या से परेशान लोगों का जलदाय कार्यालय में हंगामा:कर्मचारियों से समाधान की मांग की, जेईएन ने दिया आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 11 और 13 के निवासियों ने जलदाय कार्यालय में प्रदर्शन किया। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब लोग कार्यालय के कर्मचारियों से बहस करने लगे। लोगों का आरोप है कि कुछ लोग ट्यूबवेल पर अवैध कब्जा कर रखा है। वे मनमाने ढंग से कभी ताला लगा देते हैं और कभी चालू जल आपूर्ति को बीच में ही रोक देते हैं। इस कारण पिछले दो महीनों से वार्ड के अधिकांश लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
विवाद बढ़ने पर जलदाय विभाग के कर्मचारी महेंद्र और सहीराम से लोगों की तीखी नोकझोंक हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेईएन अनिल फोगाट ने स्थिति को संभाला और आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मौका मुआयना कर समस्या का समाधान करेंगे। किसी भी निवासी को पेयजल की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।