खेतड़ी के शनि मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव:श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत की पूजा कर खुशहाली की कामना
खेतड़ी के शनि मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव:श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत की पूजा कर खुशहाली की कामना

खेतड़ी : खेतड़ी के शनि देव मंदिर में दो दिवसीय शनि महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत की पूजा कर खुशहाली की कामना की। पुजारी नरेंद्र भार्गव की अगुवाई में भगवान शनि देव की प्रतिमा का पुष्पों से श्रृंगार किया गया।
पुजारी नरेंद्र भार्गव ने बताया कि यह मंदिर रियासत काल में बना था। तब से आज तक शनिदेव की पूजा-अर्चना की परंपरा निरंतर चल रही है। शनि जयंती पर मंदिर में शनिदेव के नौ भाई-बहनों की पूजा की जाती है। इस अवसर पर महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन भी होता है। कई वर्षों बाद शनि देव की पूजा का विशेष संयोग बना है। शनि देव के चरणों में सरसों का तेल चढ़ाने और पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से शनि देव भक्तों की पीड़ा हर लेते हैं।
मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया। महिलाओं और बच्चों ने मेले में लगी दुकानों पर खरीदारी की। लूणा की ढाणी, पपुरना, संजयनगर, निजामपुर मोड, कोलिहान, राजोता, बीलवा और बागोर से भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
कार्यक्रम में सुरेश कुमार कानोड़िया, पूर्व पालिकाध्यक्ष सीताराम वर्मा, सत्यनारायण भार्गव, छगनलाल भार्गव, दुलीचंद भार्गव, गिरधारीलाल भार्गव, प्रकाश चंद, सुरेंद्र कुमार, स्याऊ भार्गव, विजेश मारवाल, पवन भार्गव, ओमप्रकाश भार्गव, भानु प्रताप भार्गव, गोवर्धन, सीताराम जाजोरिया, सचिन भार्गव ,रवि भार्गव, कृष्ण भार्गव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।