सीकर में पति ने पत्नी की हत्या की:नाबालिग बेटा बोला- पिता के अवैध संबंध, मां को रास्ते से हटाना चाहते थे
सीकर में पति ने पत्नी की हत्या की:नाबालिग बेटा बोला- पिता के अवैध संबंध, मां को रास्ते से हटाना चाहते थे
सीकर : सीकर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। महिला के 15 साल के नाबालिग बेटे ने कहा- पिता के अवैध संबंध थे और मां को रास्ते से हटाने के लिए मार दिया। मामला लोसल इलाके का 9 मई का है। 19 दिन बाद बेटा मंगलवार को अपने नाना के साथ थाने पहुंचा। नाबालिग ने कहा- इतने दिनों से सदमे में थे, इस वजह से शिकायत नहीं दे पाए थे।
एसएसओ सरदार मल ने कहा- रिपोर्ट में बेटे ने बताया कि उसके पिता के पांच साल से महिला से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर अक्सर मां और पिता में झगड़ा होता रहता था। पिता ने कई बार मां से मारपीट भी की थी। बेटे ने बताया कि 8 मई की शाम पिता घर पर खाना खाने के लिए आए थे। इस दौरान मां-पिता के बीच विवाद हो गया।
9 मई की सुबह 7 बजे मैं और बहन स्कूल जाने के लिए निकल रहे थे। मां से मिलने के लिए कमरे की तरफ जा रहे थे तो पिता ने रोक दिया। बोले- तुम यहां क्या लेने आए हो, स्कूल जाओ। जैसे ही गेट के पास पहुंचे तो पिता ने दोबारा बुलाया और कमरे में जाने को कहा। वहां जाकर देखा तो मां चारपाई पर पड़ी हुई थी।
बीच रास्ते से हटाने के लिए मां को मारा
बेटे ने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटे ने बताया कि पिता अक्सर महिला से फोन पर बातचीत करते थे। इसका मां विरोध करती तो पिटाई करते। दादी भी कई बार मां से झगड़ा करती थी। बेटे ने आरोप लगाया कि रास्ते से हटाने के लिए पिता ने उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया। मां की मौत के बाद से वे सदमे में थे और मानसिक स्थिति भी सही नहीं थी। ऐसे में पुलिस में रिपोर्ट देने नहीं आ पाए।