दुष्कर्म के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार:युवती से अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, सरदारशहर पुलिस ने की कार्रवाई
दुष्कर्म के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार:युवती से अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, सरदारशहर पुलिस ने की कार्रवाई

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने एक दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र की एक युवती ने गिरधारीलाल प्रजापत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रकरण संख्या 206/2025, धारा 64(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और कई स्थानों पर दबिश दी।
पुलिस ने आरोपी गिरधारीलाल (25) को फतेहपुर, सीकर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी का अपराध धारा 64(1) बीएनएस के तहत प्रमाणित पाया गया। उप निरीक्षक मंगुराम के नेतृत्व में अनिल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम मामले की जांच कर रही है।