नवलगढ़ में 130वां निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर आयोजित, 72 रोगियों को मिला लाभ
नवलगढ़ में 130वां निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर आयोजित, 72 रोगियों को मिला लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा एवं शारदा क्रोपकेम, बंबई के आर्थिक सहयोग से भारतीय सेवा समाज द्वारा संचालित 130वां निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर 24 मई को जांगिड़ अस्पताल में आयोजित किया गया। शिविर में दमा, गठिया एवं मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित 72 रोगियों की जांच कर उन्हें एक माह की निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुरारका कॉलेज नवलगढ़ के सह आचार्य डॉ. श्रवण सैनी ने किया जबकि अध्यक्षता सीताराम घोड़ेला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सकील सैयदन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अलायंस क्लब द्वारा लगातार लगाए जा रहे निःशुल्क शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर में उपस्थित अतिथियों ने स्व. कृष्णानंदजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दिल्ली से आए आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. जोगेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि मरीजों को एक्सपोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाएं पूरे एक माह के लिए निःशुल्क दी जाती हैं, जो विशेषकर गरीब तबके के लिए संबल बनती हैं।
उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” तथा नवलगढ़ क्षेत्र में जांगिड़ अस्पताल एकमात्र ऐसा केंद्र है जहाँ नियमित रूप से हर माह की 24 तारीख को निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर लगाया जाता है।
डॉ. जांगिड़ ने मधुमेह के बढ़ते प्रसार पर चिंता जताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्त शर्करा की जांच करानी चाहिए, ताकि समय रहते उपचार संभव हो सके और जीवन बेहतर बनाया जा सके।
कार्यक्रम में सह प्रांतपाल प्रथम पंकज शाह, सह प्रांतपाल मनोज रूनला, डॉ. मनीष, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. शिखरचंद जैन, मुरलीमनोहर चोबदार, के.के. डीडवानिया, सीताराम वर्मा, जगदीश प्रसाद जांगिड़, नेमीचंद चोबदार, सज्जन जोशी, छगनलाल सैन, रामकुमार सिंह राठौड़, रिद्धकरण बासोतिया, रमाकांत सोनी, महेश सैनी, गंगाधर मील सहित जांगिड़ अस्पताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया।