आभावास में एफसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:उद्घाटन मैच में लांपुवा ने रींगस को हराया, 32 टीमों ने लिया हिस्सा
आभावास में एफसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:उद्घाटन मैच में लांपुवा ने रींगस को हराया, 32 टीमों ने लिया हिस्सा

रींगस : आभावास गांव में रविवार को एफसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रींगस और लांपुवा के बीच खेला गया। इस मैच में लांपुवा की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के संयोजक राघवेंद्र सिंह शेखावत ने टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत आभावास की प्रशासक पांची देवी रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में रामलाल पटवारी, एडवोकेट कैलाश धायल, बलवीर सीमार, महेंद्र बागड़िया, अमित पारीक, एडवोकेट नेमीचंद जाखड़, सुभाष सैनी, शंकर लाल वर्मा और अनिल जांगिड़ समेत कई खेल प्रेमी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।