फतेहपुर कृषि महाविद्यालय में छात्रावास का शिलान्यास:विधायक और कुलपति ने किया भूमि पूजन, वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
फतेहपुर कृषि महाविद्यालय में छात्रावास का शिलान्यास:विधायक और कुलपति ने किया भूमि पूजन, वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

फतेहपुर : फतेहपुर कृषि महाविद्यालय में रविवार को छात्र-छात्रा छात्रावास का शिलान्यास किया गया। विधायक हाकम अली खान और कुलपति प्रो. बलराज सिंह ने शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया। अधिष्ठाता और क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान प्रोफेसर उम्मेद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
2013 में स्थापित इस महाविद्यालय में अब तक छात्रावास की सुविधा नहीं थी। कुलपति के प्रयासों से राजस्थान सरकार ने दो छात्र और एक छात्रा छात्रावास की मंजूरी दी है। इनमें से एक छात्रावास का आज शिलान्यास हुआ।
शिलान्यास के बाद महाविद्यालय के सभागार में वार्षिकोत्सव ‘कमाचया 2025’ का आयोजन किया गया। कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। छात्र आशीष ने कविता के माध्यम से देश की वीरता का बखान किया।
कुलपति ने खेल, सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अधिष्ठाता ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद महाविद्यालय शैक्षणिक और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एम.एल. मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
