सांसद बेनीवाल बोले- मोदी ने राजस्थान को लज्जित किया:ऑपरेशन सिंदूर में वो आतंकी कैंप क्यों छोड़े, जो ध्वस्त करने जरूरी थे
सांसद बेनीवाल बोले- मोदी ने राजस्थान को लज्जित किया:ऑपरेशन सिंदूर में वो आतंकी कैंप क्यों छोड़े, जो ध्वस्त करने जरूरी थे

जयपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- देश का नौजवान ऑपरेशन सिंदूर चाहता था, वह बहुत जरूरी था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में वो आतंकी कैंप क्यों छोड़े, जिनको ध्वस्त करना जरूरी था। आपने पीओके पर कब्जा क्यों नहीं किया?
सांसद बेनीवाल जयपुर के मानसरोवर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री आप अपनी नाकामी छुपाने के लिए बीकानेर में रैली कर संदेश दे रहे हो। आपको तो यह भी नहीं पता की रगों में लहू बहता है। आपने रगों में सिंदूर बहा दिया। इससे बड़ा अपमान इस देश का नहीं हो सकता। सिंदूर हमारी सभ्यता का प्रतीक है। माता बहनें सिंदूर को मिटने नहीं देती।

सांसद हनुमान बेनीवाल के भाषण की मुख्य बातें…
1. भाजपा पर जातिवाद का लगाया आरोप सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- भाजपा के तमाम नेताओं ने सड़कों से यह बात कही थी कि एसआई भर्ती के अंदर घोटाला हुआ है। अगर हम सत्ता में आए तो एसआई भर्ती को रद्द करेंगे। सीबीआई जांच कराएंगे। आरपीएससी का पुनर्गठन कराएंगे। सभी भर्तियों पर आयोग बिठाएंगे। बड़े मगरमच्छों को पकड़ कर जेल की सलाखों के भीतर करेंगे।
यह बात बोलकर ये लोग सत्ता में आ गए। डेढ़ साल तक एसओजी लगातार धरपकड़ करती रही। 55 थानेदार पकड़े गए, 200 रडार पर है। आरपीएससी के 2 पूर्व मेंबर जेल में है। मगर किसी भी चेयरमैन से पूछताछ नहीं हुई। मैं भजनलाल से पूछना चाहता हूं, क्या आप लोग जाति देखकर पूछताछ करते हो। आपने संजय क्षोत्रिय, शिव सिंह राठौड़, दीपक उप्रेती से पूछताछ क्यों नहीं की? आपकी सरकार में घोर जातिवादी है। ये देश के लोग कह रहे हैं।
2. पीएम मोदी के निर्णय पर सवाल उठाया सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- बीकानेर में पीएम की रैली में सारी सरकारी गाड़ियां, कर्मचारियों को लगा दिया था। फिर भी पांडाल नहीं भर पाया था। लोगों का मोदी के प्रति प्रेम धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। देश का नौजवान रोजगार मांग रहा है।
प्रधानमंत्री ने राजस्थान को लज्जित किया। यहां पर्ची का मुख्यमंत्री भेज दिया, जिसकी पर्ची खुले वो राजस्थान का मुख्यमंत्री बने। ये अपमान राजस्थान नहीं सहेगा।
3. एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने का आश्वासन दे सरकार सांसद ने कहा- सोमवार (26 मई) को हाईकोर्ट में सुनवाई है। हम चाहते हैं कि सरकार हमें आश्वस्त करे कि इस भर्ती की सारी प्रक्रिया को रद्द करें। सोमवार को कोर्ट निर्णय करेगा। सरकार यह न लिखे कि भर्ती को रद्द नहीं की जाए। भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच हो।
4. सरकार से की मांग आरपीएससी को भंग कर उसका पुनर्गठन किया जाए। भर्ती प्रक्रियाओं का कैलेंडर जारी हो। रिक्त पदों की सूची जारी हो। उन्हें भरने की समय सीमा तय हो। क्या भजनलाल सरकार को दिल्ली से चुप रहने के निर्देश हैं। यह राजस्थान की जनता जानना चाहती है। इतनी सब बात होने के बाद भी सरकार चुप क्यों है?
5. सरकार को दी चेतावनी बेनीवाल ने कहा- मैं आज कोई राजनीतिक फायदे के लिए रैली नहीं कर रहा हूं। मैं उस मां की ओर से बोल रहा हूं, जो खेत बेचकर बच्चों को पढ़ाती है। मैं उस नौजवान के लिए बोल रहा हूं, जो भूखे पेट कोचिंग में बैठकर हार नहीं मानता। मैं सरकार को बोलना चाहता हूं। आज जयपुर में ये आंदोलन है। अगर हमारी मांग नहीं मानी तो हर जिले में यह आंदोलन होगा।
6. मंत्री की पोती के नकल करते पकड़े जाने पर मांगा जवाब सांसद बेनीवाल ने कहा- आज राजस्थान के अंदर पेपर माफिया इतना हावी हो गया है। RPSC, कर्मचारी चयन बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं। कहीं मंत्री की पोती नकल करते पकड़ी जाती है। उस मामले को दबा दिया जाता है। मैं पूछना चाहता हूं भजनलाल जी आपके मंत्री की पोती नकल करते हुए पकड़ी गई। कम से कम मंत्री का बयान तो आना चाहिए कि पोती नकल करते पकड़ी गई या यह नकल करने की सीख दादा जी ने ही दी थी। कानून मंत्री, संसदीय मंत्री लोगों को कानून की बात बताते हैं। उनके घर के अंदर अगर इस तरह के संस्कार दिए जाएंगे तो राजस्थान का भविष्य क्या होगा। राजस्थान का नौजवान आपसे यह जानना चाहता है।
एसओजी भी जाति देखकर गिरफ्तारी कर रही है हनुमान बेनीवाल ने कहा- कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर प्रदेश को लूट रही है। ये कहते हैं, सबूत दो। मैंने 2018 की कई कॉपियां दी है और भी कई सबूत दिए। एसओजी में सेटलमेंट का वो कौनसा कमरा है, जिसमें सेटलमेंट होता है। क्या एसओजी भी अब जाति देखकर गिरफ्तारी कर रही है। जैसे यूपी में मुख्यमंत्री योगी जाति पूछकर एनकाउंटर करते हैं। क्या वैसे एसओजी कर रही है।
आरपीएससी भंग करने के लिए बस चिट्ठी लिखनी है बेनीवाल ने कहा- आप बार-बार कह रहे हैं कि आरपीएससी संवैधानिक संस्था है। जब मंत्री, एमएलए गिरफ्तार हो सकते हैं, जेल जा सकते हैं। तो क्या आरपीएससी रद्द नहीं हो सकती। आरपीएससी को भंग करने के लिए मुख्यमंत्री को गवर्नर को एक चिट्ठी लिखनी है। गर्वनर राष्ट्रपति से सिफारिश करेगा। आरपीएससी भंग हो जाएगी और यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी की संरचना करनी चाहिए।
संभागीय आयुक्त और पुलिस कमिश्नर रैली में समझाने पहुंचे रैली के दौरान संभागीय आयुक्त पूनम और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी पहुंचे। उन्होंने हनुमान बेनीवाल को धरना खत्म करने की लिए समझाया।
पुलिस कमिश्नर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की सांसद से हमारी बात हुई है। आपकी मांगों का सक्षम स्तर पर परीक्षण होगा।
राज्य सरकार की ओर से मजबूती से आपके पक्ष का परीक्षण किया जा रहा है। सरकार आपके पक्ष पर पूरी तरह से संवेदनशील है। सांसद ने जो भी मांगें रखी है, उसे हम सरकार के सामने पेश करेंगे।