[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में 30 लाख की कॉपरवायर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री से चोरी का मामला, दो दिन का पुलिस रिमांड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में 30 लाख की कॉपरवायर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री से चोरी का मामला, दो दिन का पुलिस रिमांड

रींगस में 30 लाख की कॉपरवायर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री से चोरी का मामला, दो दिन का पुलिस रिमांड

रींगस : रींगस पुलिस ने एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र में हुई कॉपर वायर और पैनल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार, आरोपी की पहचान ढाणी सरणका वाली के रहने वाले सुनील बलोदा पुत्र झूंथाराम जाट के रूप में हुई है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी के माल की बरामदगी के लिए पूछताछ की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी।

यह चोरी 24 फरवरी को परसरामपुरा सरगोठ स्थित एरन मेटल फैक्ट्री में हुई थी। चोर फैक्ट्री में सेंध लगाकर करीब 30 लाख रुपए के कॉपर वायर और पैनल चुरा ले गए थे।

फैक्ट्री संचालक अशोक जाट ने इस संबंध में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। तीन महीने बाद पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है।

Related Articles