विधवा महिला निकली किडनैपिंग की मास्टरमाइंड:20 साल छोटे लिवइन पार्टनर संग रची ड्राइवर के अपहरण की साजिश, 3 लाख की फिरौती मांगी
विधवा महिला निकली किडनैपिंग की मास्टरमाइंड:20 साल छोटे लिवइन पार्टनर संग रची ड्राइवर के अपहरण की साजिश, 3 लाख की फिरौती मांगी

सीकर : सीकर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक विधवा महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी महिला अपने से 20 साल छोटे युवक के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसी के साथ मिलकर उसने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।
स्कूल से जुड़ा अपराध का कनेक्शन:
मीनाक्षी स्वामी (45) एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी, जहां पीड़ित मुन्नालाल के पोते-पोती पढ़ते थे। स्कूल में बच्चों को छोड़ने आते मुन्नालाल से उसकी जान-पहचान हुई। नौकरी छोड़ने के बाद भी वह मुन्नालाल से संपर्क में थी। 21 मई को उसने मुन्नालाल को पिलानी में अपने घर बुलाया, जहां अन्य आरोपियों ने उनका अपहरण कर लिया।

24 घंटे में सुलझा मामला: 22 मई को मुन्नालाल पिलानी में शादी में जाने की बात कहकर घर से निकले। अगले दिन उनके बेटे महेंद्र को पिता के मोबाइल से फिरौती का कॉल आया। पुलिस ने साइबर सेल और तकनीकी विश्लेषण से पता लगाया कि मुन्नालाल राजगढ़ के पास झुंपा में हैं। पुलिस ने एक सफेद बोलेरो का पांच किलोमीटर तक पीछा किया और घेराबंदी कर वाहन को रोका। तीन आरोपी भागने लगे जिन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गाड़ी में मुंह बंधे मुन्नालाल को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मास्टरमाइंड मीनाक्षी का नाम बताया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

चारों आरोपी रिमांड पर:
पुलिस ने मीनाक्षी, उसके लिवइन पार्टनर दिनेश जाट (25) और उसके दो साथियों कुलदीप सिंह (27) व कृष्ण (29) को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पहले 8 लाख की फिरौती मांगी थी, लेकिन बाद में राशि 3 लाख कर दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :
अपहरण के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाने वाली टीम में इंस्पेक्टर इन्द्रराज मरोड़िया, ASI नरेश कुमार, कांस्टेबल अनिल सहित सदर थाना पुलिस और साइबर सेल टीम शामिल थी। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह की कोई वारदात की है या नहीं।