[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेकाबू कार लहराते हुए दुकान में जा घुसी,झुंझुनूं के मंड्रेला में ओवरटेक की कोशिश में हुआ हादसा; ड्राइवर घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

बेकाबू कार लहराते हुए दुकान में जा घुसी,झुंझुनूं के मंड्रेला में ओवरटेक की कोशिश में हुआ हादसा; ड्राइवर घायल

बेकाबू कार लहराते हुए दुकान में जा घुसी,झुंझुनूं के मंड्रेला में ओवरटेक की कोशिश में हुआ हादसा; ड्राइवर घायल

मंड्रेला : पिकअप को ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। कार करीब 30 फीट तक लहराते हुए एक दुकान में जाकर घुस गई और पलट गई। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। घटना दुकान के सामने एक मकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के डाबड़ी मोड इलाके में 22 मई गुरुवार को शाम 4.20 बजे हुई थी। इसका वीडियो आज सामने आया।

जानकारी के अनुसार- मंड्रेला कस्बे के डाबड़ी मोड़ पर गुरुवार शाम एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इसमें ड्राइवर घायल हो गया। गनीमत रही कि जिस दुकान के आगे यह हादसा हुआ, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद कार पलटी…

दुकान के बाहर के बाहर छाया के लिए लगाया तिरपाल तोड़ते हुए कार पलट गई।
दुकान के बाहर के बाहर छाया के लिए लगाया तिरपाल तोड़ते हुए कार पलट गई।

पिकअप को ओवरटेक करने की कोशिश की

जानकारी के अनुसार- कार ड्राइवर ने आगे चल रही एक पिकअप को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। ओवरटेक करने के दौरान कार बेकाबू हो गई। कार घिसटते हुए सड़क किनारे स्थित एक दुकान के आगे लगे छप्पर से जा टकराई और पलट गई।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार नियंत्रण खोकर हवा में उछली और पलट गई। हादसे में कार ड्राइवर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मंड्रेला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। लोगों की मदद से पुलिस ने घायल ड्राइवर को कार से निकाला और एंबुलेंस से मंड्रेला के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है।

तेज धूप के कारण आसपास कोई नहीं था, ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। पिकअप ड्राइवर हादसे के बाद वहीं रुक गया।
तेज धूप के कारण आसपास कोई नहीं था, ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। पिकअप ड्राइवर हादसे के बाद वहीं रुक गया।

लोग बोले- मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि डाबड़ी मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मोड़ पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Related Articles