काजड़ा में 20 लाख के विकास कार्य पूरे:विधायक पितराम सिंह काला रविवार को करेंगे लोकार्पण, नागरिक अभिनंदन भी होगा
काजड़ा में 20 लाख के विकास कार्य पूरे:विधायक पितराम सिंह काला रविवार को करेंगे लोकार्पण, नागरिक अभिनंदन भी होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी विधायक पितराम सिंह काला रविवार को काजड़ा में विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम अम्बेडकर धर्मशाला में सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा। काजड़ा की सरपंच मंजू तंवर के अनुसार, विधायक निधि से मिले 20 लाख रुपए से कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं। इनमें अम्बेडकर धर्मशाला में इंटरलॉक कार्य, भोजाराम की ढाणी के सामुदायिक भवन में इंटरलॉक कार्य शामिल हैं। साथ ही कुम्हारों का बास में टंकी का निर्माण और नाथ जी का कुआं में ट्यूबवेल का निर्माण भी किया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा और निहाल सिंह रणवा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और समाजसेवी रोहिताश रणवा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम पंचायत काजड़ा की ओर से विधायक का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।