[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान के राजकीय विद्यालय के होनहार छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान के राजकीय विद्यालय के होनहार छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ टॉपर बनी साक्षी शर्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा

खेतड़ी : मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय स्टाफ और एसडीएमसी सदस्यों ने सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र चेजारा ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र चेजारा ने बताया कि सत्र 2025 का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जो विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस परीक्षा परिणाम में साक्षी शर्मा पुत्री मंदरूप शर्मा ने 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। साक्षी ने भूगोल विषय में 100 और हिन्दी विषय में 94 अंक प्राप्त किए, जो वास्तव में काबिले तारीफ है।द्वितीय स्थान पर अंजली पुत्री राजु रही, जिन्होंने 77.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर लक्ष्मी पुत्री विजेन्द्र स्वामी रही, जिन्होंने 75.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यालय स्टॉफ ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।विद्यालय स्टॉफ ने छात्रों और उनके माता-पिता को घर पर जाकर सम्मानित किया और बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर सरपंच बहादुरमल मेघवाल, पूर्व सरपंच अमरसिह झाझडिय़ा, चन्दगीराम ठेकेदार, महावीर ढाका, देवकरण पी. टी.आई और गुरुदयाल ढाका सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र चेजारा ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के समर्पित स्टॉफ और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

Related Articles