नोबेल स्कूल देवलावास में अध्यनरत धुलवा गांव की बेटी अवनी का सैनिक स्कूल में हुआ चयन
नोबेल स्कूल देवलावास में अध्यनरत धुलवा गांव की बेटी अवनी का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

बुहाना : बुहाना उपखंड के गांव धुलवा कि बेटी अवनी पुत्री सन्त कुमार का कक्षा 6 के लिए सैनिक स्कूल झुंझुनू में चयन हुआ है। अभी हाल ही में आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 में अवनी का चयन हुआ है। अवनी हाल में नोबल स्कूल देवलावास में अध्ययन रत है चयन होने पर नोबल स्कूल के डायरेक्टर डॉ संदीप नेहरा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है । तथा खुशी मनाई है। माता सम्पत देवी व पिता संत कुमार बेटी के चयन है होने से फूले नहीं समा रहे हैं । अवनी का सैनिक स्कूल में चयन होने पर अवनी के चाचा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल नायक ने कहा कि अवनी आप आगे भी इसी तरह सफलता का परचम लहराते रहना व माता-पिता का नाम रोशन करते रहना। सैनिक स्कूल पर में चयन होने पर नोबल स्कूल की अकैडमीक डायरेक्टर सुमन नेहरा मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम नेहरा डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा एकाउंट्स हैड अमित शर्मा प्रिंसिपल कृष्ण कुमार यादव वाइस प्रिंसिपल रविंदर कुमार व अनेक स्टाफ सदस्यों ने अवनी को तथा उसके माता-पिता को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।