कलाखरी में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:उद्घाटन में पहला मैच सिरशला ओर चित्तौसा के बीच हुआ
कलाखरी में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:उद्घाटन में पहला मैच सिरशला ओर चित्तौसा के बीच हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के कलाखरी गांव में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच सिरशला ओर चित्तौसा के बीच हुआ जिसमें सिरशला विजेता रहा l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत बोहरा थे। जबकि अध्यक्षता सरपंच वीरेंद्र शास्त्री ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरत बोहरा ने कहा कि इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। मोबाइल की लत का शिकार होने से युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है, जिससे उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। इसी बीच गांव के अनेको ग्रामीण भी मौजूद रहे l