रुग्ण गौवंश के साथ मनाया जन्मदिन
श्री कृष्णा गौशाला में सवामणी का आयोजन, रुग्ण गौवंश को अर्पित किया गया पौष्टिक आहार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : मानवीय संवेदनाओं और गौ सेवा की मिसाल पेश करते हुए श्री कृष्णा गौशाला में शुक्रवार को भूपेश पारीक एवं श्वेता पारीक ने अपने पुत्र माधव पारीक का जन्मदिन रुग्ण और एक्सीडेंटल गायों के साथ मनाया।
इस अवसर पर गौशाला में सवामणी का आयोजन किया गया, जिसमें बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को विशेष रूप से पौष्टिक आहार अर्पित किया गया। आयोजन के माध्यम से पारीक परिवार ने गौ सेवा को अपने पारिवारिक उत्सव से जोड़ते हुए समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया।
इस पुनीत मौके पर समाजसेवी कैलाश चोटिया, शेखर पुजारी, विजय शर्मा, ललित, गिरजा मिश्रा, अनीता रुथला, सविता सेवका, संतोष सेन, दिव्यांशी पारीक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने गौवंश को पौष्टिक आहार व चारा खिलाया और गौ सेवा में भागीदारी की।
श्री कृष्णा गौशाला की ओर से भैरूसिंह शेखावत ने पारीक परिवार को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं।