पुस्तक “देश को संदेश: बटेंगे तो कटेंगे” को हर हिन्दू घर तक पहुंचाने का लिया संकल्प
(संस्कृति संरक्षण संस्थान के संयोजक इंद्रसिंह शेखावाटी प्रवास के दौरान पधारे नवलगढ़)

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : हिन्दू चेतना जागरण के लक्ष्य को लेकर लिखी गई चर्चित पुस्तक “देश को संदेश: बटेंगे तो कटेंगे” का प्रसारण संपूर्ण देश भर में हो रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम को पुस्तक लेखक इंद्रसिंह राजपुरोहित खिंवाड़ा का नवलगढ़ प्रवास रहा। सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों को हिंदू जागरण मंच के मोहनलाल चूड़ीवाल और फूलचंद सैनी सनातनी दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
हिंदुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा पुस्तक परिचय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्रसिंह ने कहा कि इस समय देश को जातपात से ऊपर उठकर हिन्दू एकता को स्थापित करने की सर्वाधिक आवश्यकता है। जब जब हम आपस में जाति- पंथ – संप्रदाय के नाम पर बंटे तब- तब कटे और शत्रुओं ने हम पर शासन किया। अब यह समय गफलत में जीने का नहीं बल्कि अपने कर्तव्य को पहचान करने का है। लेखक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक का विमोचन स्वयं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिनों प्रयागराज महाकुंभ में किया था और इससे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा।
कार्यकर्ता मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्थानों से आए नवयुवकों ने हिन्दू जाति की एकता का संकल्प लेकर पुस्तकें प्राप्त की।
पुस्तक परिचय कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कमलकिशोर ने बताया कि संगठन का संदेश इस पुस्तक की मूल विषयवस्तु है तथा विभिन्न उदाहरण के माध्यम से संगठन की आवश्यकता को लेखक ने प्रतिपादित किया है। देश की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद होने जा रही इस पुस्तक को बड़े पैमाने पर लोकप्रियता मिली है।
इस अवसर पर नवलगढ़ और आस पास के क्षेत्र में पुस्तक वितरण के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर सुरेश कुमावत, स्टूडेंट कोचिंग संचालक पंकज सैनी, मुकेश शर्मा, नरेश सैनी, शंकर लाल गुर्जर, विनोद कुमार टेलर, सज्जन सैनी, अध्यापक मुकेश पालीवाल, हरिराम सैनी, रणजीत सिंह, मुकेश सैनी, मुनेश सैनी, अजय शर्मा, कमलेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।