गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए गए परिंडे
शेखावाटी बी.एड. कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सीकर : सीकर जिले के सीटी स्थित शेखावाटी बी.एड. कॉलेज में संचालित सीआरएल एजुकेशन परिसर में पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पक्षियों की सुरक्षा और जल व्यवस्था के लिए कॉलेज प्रांगण में कुल 21 परिंडे लगाए गए।
सिर्फ पानी की व्यवस्था ही नहीं, बल्कि पक्षियों के लिए दाना चुगने हेतु भी विशेष स्थान का निर्माण कर वहां अनाज डाला गया। इस पुनीत कार्य में कॉलेज के समस्त शिक्षक-प्रशिक्षकों ने श्रमदान कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।
इस अवसर पर सभी उपस्थितजनोंने शपथ ली कि वे न केवल कॉलेज में लगाए गए परिंडों की देखभाल करेंगे, बल्कि अपने-अपने घरों की छतों पर भी परिंडे लगाकर नियमित रूप से उनकी सेवा करेंगे।
कार्यक्रम में राजेश शर्मा, सुरेंद्र शास्त्री, संपत जाखड़, अंकित कुमार शर्मा, विकास सैन, राकेश झाझड़िया सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता की भावना को बढ़ाना रहा, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।