[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लव मैरिज के 10 माह बाद विवाहिता की मौत:फर्श पर मिली पिंकी की डेड बॉडी, गले में चुन्नी का फंदा; पति हिरासत में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

लव मैरिज के 10 माह बाद विवाहिता की मौत:फर्श पर मिली पिंकी की डेड बॉडी, गले में चुन्नी का फंदा; पति हिरासत में

लव मैरिज के 10 माह बाद विवाहिता की मौत:फर्श पर मिली पिंकी की डेड बॉडी, गले में चुन्नी का फंदा; पति हिरासत में

रींगस : रींगस के परसरामपुरा गांव स्थित एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कोटा जिले की हरिया खेड़ी निवासी 24 वर्षीय पिंकी के रूप में हुई है। पिंकी ने पिछले साल 14 जुलाई को अंकित ईसाई से प्रेम विवाह किया था। दंपती पिछले 4 महीने से रीको औद्योगिक क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों पारुल मीटर फैक्ट्री में मीटर के डिब्बे पैक करने का काम करते थे।

घटना के समय पिंकी का पति अंकित बाजार गया हुआ था। पुलिस को मकान में पिंकी का शव फर्श पर पड़ा मिला। उसके गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था। पुलिस ने अंकित को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के करीब 4 घंटे बाद शव को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकीय जांच के बाद शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Related Articles