निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ
निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ

सूरजगढ़ : आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं व पतंजलि योग समिति सूरजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ के प्रांगण में आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं व पतंजलि योग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का सूरजगढ़ तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया । योग प्रशिक्षक मास्टर रामपाल सिंह सिहाग ने आए हुए साधकों को विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म व्यायाम व अनुलोम विलोम, कपालभाति शीर्षासन जैसे योगाभ्यास करवाए। योगा गर्ल सुदेश खरड़ियाया ने एडवांस योगासनों का अभ्यास करवाया। शिविर प्रभारी व योग के मास्टर कालीचरण सोनी ने अपने हास्यासन द्वारा सभी साधकों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। सूरजगढ़ तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने आए हुए सभी साधकों का आभार व्यक्त किया व ज्यादा से ज्यादा संख्या में निशुल्क योग शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पतंजलि जिला प्रभारी व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह सिहाग, ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. मनरूप काजला, पर्यावरण प्रभारी जयसिंह झाझड़िया, पतंजलि तहसील अध्यक्ष हेतराम राजोरिया, बृजेश पूनिया, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स सूरजगढ़ केंद्र अध्यक्ष व पतंजलि जिला मीडिया प्रभारी मनोहर लाल जांगिड़, सचिव डॉ. अनिल शर्मा अनमोल, उपाध्यक्ष मंजू ठोलिया मृदुला, कोषाध्यक्ष व स्काउट गाइडर मनीषा सैनी मन्नू, स्काउट गाइड राजकुमार सैनी, योगाचार्य सुदेश खरड़िया, जगदेव सिंह खरडिया, अशोक कटेवा, भगवती प्रसाद सोनी, कालीचरण सोनी, मास्टर सुरेश कुमावत, रामावतार गुप्ता, ओमप्रकाश नायक, दीपक जांगिड़ सहित काफी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया।