लीखवा की बेटी झंकार प्रजापत ने 12वीं कला वर्ग में 95% अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान, विद्यालय और क्षेत्र का नाम किया रोशन
लीखवा की बेटी झंकार प्रजापत ने 12वीं कला वर्ग में 95% अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान, विद्यालय और क्षेत्र का नाम किया रोशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, लीखवा की छात्रा झंकार प्रजापत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कला वर्ग में 95% अंक प्राप्त किए हैं। इस उत्कृष्ट उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। झंकार लोकराम प्रजापत की सुपुत्री हैं और उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों और कठिन परिश्रम को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिरोवा ने झंकार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि झंकार की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। झंकार के परिवार में भी इस सफलता से उत्साह का माहौल है।
परिजनों ने बेटी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़कर भी छात्र-छात्राएं उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं, यदि उनमें मेहनत और लगन हो। पिता लोकराम प्रजापत, ताऊ कृष्ण प्रजापत और दादा रामकुमार प्रजापत सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने बेटी की सफलता पर गर्व जताया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गाँव के अन्य गणमान्य नागरिकों और शिक्षकों ने भी झंकार को बधाइयाँ दीं और कहा कि झंकार की मेहनत और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियाँ किसी से कम नहीं होतीं। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गाँव का नाम रोशन किया है। झंकार भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वे अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगी और अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।