साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में साईबर ठगी के कुल 51,400 रूपये करवाये रिफण्ड व कुल 08 मोबाईल ट्रेस कर करवाये गये बरामद
साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में साईबर ठगी के कुल 51,400 रूपये करवाये रिफण्ड व कुल 08 मोबाईल ट्रेस कर करवाये गये बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आई.पी.एस ने बताया कि वर्तमान में संचालित साईबर पुलिस पोर्टल एवं CEIR पोर्टल पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशो की पालना में सुखराम चोटिया थानाधिकारी कोतवाली चूरू के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली चूरू में साइबर पोर्टल पर कार्यरत सुनिल कुमार, कुलदीप भाकर द्वारा साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों मे तुरन्त एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 04 शिकायतों मे परिवादियो को कुल 51400 रूपये वापिस लौटाये गये व CEIR पोर्टल पर टीम द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए गुमशुदा मोबाईल को ट्रेस आउट कर 08 मोबाईल बरामद करवाये गये।साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत परिवादी अनुप, नरेन्द्र, संजय एवं शरीफ के साथ कमशः 30000, 8000, 5000, 8400 रूपये का साइबर फोड हुआ था।
साइबर पुलिस पोर्टल पर उक्त प्राप्त शिकायतों में सुनिल कुमार द्वारा अपनी सुझ बुझ से स्थानान्तरित राशि को ट्रेस किया जाकर उपरोक्त चार शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों के साथ हुए फोड राशि को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सम्पुर्ण फ्रॉड राशि 51400 रूपये परिवादियो के खाते मे रिफण्ड करवाई गयी एवं गुमशुदा मोबाईलों मे त्वरीत कार्यवाही करते हुए गठित टीम सुनिल कुमार, कुलदीप भाकर, द्वारा संयुक्त रूप से मोबाईल की लोकेशान ट्रेस कर कुल 08 मोबाईल परिवादियो को वापस लौटाये। उक्त साईबर पोर्टल व CEIR पोर्टल पर लगातार कार्यवाही जारी है।साइबर संबंधी सलाहः ऑनलाईन साइबर फोड का शिकार होने पर तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके अथवा नेशनल साईबर काईम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये। सभी प्रकार के सोशल मीडिया एकांउट को two step verification करे व पासवर्ड अपने नाम व जन्मतिथि से ना बनाये। खुद भी जागरूक बने व आस पास के लोगो को साईबर फोड से बचने के लिए जागरूक कर।