काजड़ा को फिर से सूरजगढ़ पंस में शामिल करने पर लोगों ने बांटी मिठाई
काजड़ा को फिर से सूरजगढ़ पंस में शामिल करने पर लोगों ने बांटी मिठाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा को पिलानी पंचायत समिति में जोड़ने के गत दिनों लिए गए प्रस्ताव को निरस्त करते हुए पुनः पंचायत समिति सूरजगढ़ में शामिल किए जाने की अनुशंसा को लेकर ग्राम पंचायत काजड़ा के लोगों ने खुशी का इज़हार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया। सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर ने इस मौके पर कहा कि आखिरकार ग्राम काजड़ा की जनता के संघर्ष की जीत हुई। जिस प्रकार से लोगों ने एकता का परिचय दिया सभी बधाई के पात्र हैं।
जिला प्रशासन ने काजड़ा के लोगों के द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति पर संज्ञान लेते हुए व लोगों के सामने आने वाले समय में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए काजड़ा ग्राम पंचायत को पिलानी पंचायत समिति में जोड़ने के प्रस्ताव को खारिज कर पुनः सूरजगढ़ पंचायत समिति में शामिल करने की अनुशंसा से काजड़ा की जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है।सभी लोगों ने प्रशासन का आभार जताते हुएं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर राय सिंह शेखावत, प्रताप सिंह तंवर, होशियार सिंह सिंगाठिया, विनोद सोनी, अनिल कलावटिया, महेश धींवा, कपिल गुर्जर, विकास मारवाल, अशोक कुमावत आदि उपस्थित रहे।