बासड़ी गांव में तेज गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
अधिक से अधिक परिंडे लगाकर उन में रोज दाना पानी डालने का ले संकल्प - मंगलचंद सैनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : बासड़ी में झुलसा देने वाली लू के चलते पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी के नेतृत्व में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये। सैनी ने उपस्थित लोगों से कहा कि इस समय संपूर्ण राजस्थान तेज गर्मी और भयानक लू की चपेट में है। ऐसे में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फ़र्ज़ बनता है क्योंकि जीने का अधिकार सभी को है। यदि हम लोग बेजुबानों के लिए दाना पानी की व्यवस्था नहीं करेंगे तो वो भूख और प्यास से मर जाएंगे। उन्होने कहा कि गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए अधिक से अधिक परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी रोज डालने का संकल्प लें। आपको बता दे कि मगलचंद सैनी इन दोनों गर्मियों के मौसम में अनेक स्थानों पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगा चुके हैं एवं समाज सेवा के अनेक कार्य इन्होंने किए हैं। इस अवसर पर रामेश्वर लाल टेलर, महेश कटारिया, शीशराम आदि उपस्थित रहे।