[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में पूर्व सैनिकों की बैठक:बोले-20 हजार पूर्व सैनिक देश की सेवा को तैयार, शहीदों के लिए बने वार मैमोरियल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में पूर्व सैनिकों की बैठक:बोले-20 हजार पूर्व सैनिक देश की सेवा को तैयार, शहीदों के लिए बने वार मैमोरियल

खेतड़ी में पूर्व सैनिकों की बैठक:बोले-20 हजार पूर्व सैनिक देश की सेवा को तैयार, शहीदों के लिए बने वार मैमोरियल

खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति सभागार में कैप्टन केसर देव की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 20 हजार पूर्व सैनिकों ने देश की सेवा के लिए तैयारी दिखाई। साथ ही खेतड़ी तहसील के 69 शहीद जवानों की याद में वार मैमोरियल बनाने का निर्णय लिया गया। सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल दिनेश जांगिड़ ने आपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम से पड़ोसी देश के आतंकी दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि सरहदों की सुरक्षा के लिए 20 हजार अनुभवी जवान तैयार हैं।

खेतड़ी तहसील जिले से सबसे अधिक सैनिक हैं। फिर भी यहां सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस क्लीनिक नहीं है। इस कारण सैनिक परिवारों को इलाज और अन्य कार्यों के लिए बुहाना, झुंझुनू, चिड़ावा और नारनौल जाना पड़ता है। पूर्व सैनिक लंबे समय से इन सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। बैठक में सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस क्लीनिक खोलने की मांग की गई। साथ ही सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन और वन रैंक वन पेंशन की भी मांग रखी गई। बैठक में कैप्टन सुमेर सिंह, सुरेंद्र फौजी, रामेश्वर गुर्जर, रामकरण शर्मा, माखनलाल गुर्जर, नरेश यादव, नौरंग लाल,शतरूप चौधरी, विनोद यादव, राजेंद्र सिंह, रतिराम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles