सूदखोर से परेशान मजदूर ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार:26 मई से परिवार के साथ आमरण अनशन करेगा, इच्छा मृत्यु की मांग
सूदखोर से परेशान मजदूर ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार:26 मई से परिवार के साथ आमरण अनशन करेगा, इच्छा मृत्यु की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में एक मजदूर ने सूदखोरी से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इमामबाड़ा निवासी कयूम काजी ने सोमवार को एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कयूम ने जनवरी 2020 में लिलिया कुआं निवासी झाबरमल सोनी से पैसे उधार लिए थे। झाबरमल ने शुरू में 2 रुपए प्रति सैकड़ा ब्याज की बात की थी। बाद में वह 30 रुपए प्रति सैकड़ा ब्याज वसूलने लगा। झाबरमल ने सिक्योरिटी के तौर पर चार चेक लिए थे। इनमें से दो चेकों के आधार पर उसने अपने परिचितों के जरिए कयूम पर 138 एनआई एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करवाए।
कयूम का कहना है कि वह मूल राशि से ज्यादा रकम चुका चुका है। फिर भी झाबरमल उसे ब्लैकमेल कर भारी ब्याज की मांग कर रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। मोहल्ले में 8-10 अन्य लोग भी झाबरमल से अवैध ब्याज पर पैसे लेकर परेशान हैं।
पीड़ित ने 22 अप्रैल को थाना सरदारशहर में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कयूम ने राष्ट्रपति से झाबरमल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह 26 मई से पत्नी और बच्चों के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू करेगा।