सादुलपुर में रेलवे पुल का हुआ उद्घाटन:सांसद राहुल कस्वा और पूर्व विधायक ने काटा फीता, 32 करोड़ रुपए की लागत से हुआ कार्य
सादुलपुर में रेलवे पुल का हुआ उद्घाटन:सांसद राहुल कस्वा और पूर्व विधायक ने काटा फीता, 32 करोड़ रुपए की लागत से हुआ कार्य

सादुलपुर : सादुलपुर में पिलानी मोड़ पर बने 32 करोड़ रुपए के रेलवे पुल का उद्घाटन ढोल नगाड़ों के साथ मंत्रोच्चारण से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वा और पूर्व विधायक कृष्णा पुनिया ने फीता काटकर किया । सांसद कस्वा ने कहा कि यह पुल शहर की लाइफलाइन है। उन्होंने बताया कि शहर में पिलानी मोड़ और सांखू फाटक पर दो नए आरओबी का निर्माण 27 मई से शुरू होगा। इससे लोगों को फाटक पर लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।

पूर्व विधायक पुनिया ने इसे शहर के लिए सौगात बताया। उद्घाटन समारोह में ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व पालिका चेयरमैन जगदीश बेरासरिया, राजेश बेरासरिया, लालचंद भियानी, पार्षद हैदर अली और पवन सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे। बता दें कि उद्घाटन के दौरान रेलवे और पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। एनएचएआई अधिकारी अनुज चाहर से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।