सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा आज
सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किए गए आतंकवादियों के खात्मे को लेकर भारतीय सेना के सम्मान में आज बुधवार को तिरंगायात्रा का आयोजन किया जाएगा । जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अगुवाई में बुधवार प्रातः 8 बजे गांधी चौक से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे जिलेभर से जनप्रतिनिधि एवं जिले के निवासी शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा गांधी चौक से एक नम्बर रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुंचेगी जहाँ पर अनेक वक्ता देश के वीर सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे ।