तेज-गर्मी-तप्ती-धुप-भरी-दोपहरी- में राहगीरों को शर्बत पिलाकर मानवीय सेवा का परिचय दिया खान
तेज-गर्मी-तप्ती-धुप-भरी-दोपहरी- में राहगीरों को शर्बत पिलाकर मानवीय सेवा का परिचय दिया खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर युवा नेता तौफीक खान(मिटकी) ने अपना जन्मदिन युवा साथियों के साथ अनूठी पहल कर मनाया उन्होंने अपने साथियों के साथ गर्मी में तेज धूप से राहत के लिए पंखा सर्किल पर राहगीरों को शर्बत पिलाकर मानवीय सेवा कर मनाया इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश सचिव मुस्ताक खांन ने हौसला अफजाई की ओर कहा इस गर्मी में तपती धूप में राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर मानव सेवा का उदाहरण दिया है। जीवन में कुछ बेहतर करना चाहिए। एवं उनके साथ रहे पूरी युवा साथियों की टीम को इस अनूठे उदाहरण के लिए साधुवाद दिया ।इस जनसेवा में छात्र नेता फरमान खान ,साजिद खान, बाबू नदिम खान, आदिल खान अरमान, समीर खान, आसीफ तारिफ खान, सोयल रिहान, सोनू खान, अफजल खान, केफ, हारुन, तोहिद खान नोसाद खान उपस्थित रहे। इस गर्मी की तपती धूप में शर्बत पीकर राहगीरों ने सुकून महसूस किया।एव शुभकामनाएं दी।