अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाया जाएगा संयुक्त जांच अभियान
अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाया जाएगा संयुक्त जांच अभियान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : खान एवं पेट्रोलियम विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में उपखण्ड क्षेत्र खेतडी एवं उदयपुरवाटी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों का सहयोग लेकर संयुक्त जांच अभियान चलाया जाएगा।अभियान के दौरान अवैध खनन के संवेदनशील एवं सम्भावित क्षेत्रों में अवैध खनन/निर्गमन/संग्रहण/ओवरलोड वाहनों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि संयुक्त दल में सबधित उपखण्ड अधिकारी, सबंधित पुलिस उप अधीक्षक, विभाग के खनि अभियंता अथवा सहायक खनि अभियंता, वन विभाग के सबंधित क्षेत्र के रेंजर अथवा उच्चाधिकारी, जिला परिवहन विभाग के सबंधित उपनिरीक्षक/निरीक्षक शामिल रहेंगे।